सरकारी ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री पर कार्रवाई कर उन्हें एपीओ कर दिया गया है और मामले की जांच जोधपुर रेंज के एएसपी को सौंपी गई है।
हाल ही में डीएसपी खत्री के ड्राइवर हेड कांस्टेबल रामूराम मेघवाल ने उन पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार घटना के बाद फोन पर हुई बातचीत में डीएसपी के रीडर ने भी इस बात को स्वीकार किया, जबकि शुरुआत में डीएसपी खत्री आरोप से इंकार कर रहे थे।
एसपी मीना ने बताया कि एएसपी जसाराम बोस मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान डीएसपी, ड्राइवर और रीडर तीनों ने लिखित में अपनी बयान दिए हैं। अब मामले की आगे की जांच रेंज कार्यालय से अतिरिक्त एसपी करेंगे।
ये भी पढ़ें: Dausa News: घरेलू कलह में दो मासूमों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा पिता, हुई मौत, बच्चों को अस्पताल रैफर किया
गौरतलब है कि यह घटना 11 सितंबर की रात की है, जब धनाऊ थाना इलाके से जांच पूरी कर चौहटन लौटते समय डीएसपी और उनके ड्राइवर के बीच बहस हो गई थी। आरोप है कि इसी दौरान डीएसपी ने ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया।
घटना के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। फिलहाल डीएसपी को एपीओ कर दिया गया है और चालक को पुलिस लाइन में भेजा गया है।