कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को बीकानेर दौरे के दौरान कहा कि पार्टी में सबसे ज्यादा महत्व ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन को दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ट्विटर से विधायक पैदा नहीं होते, बल्कि पार्टी का काम और जनसेवा की पृष्ठभूमि ही किसी नेता की पहचान होती है।
रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि दी और फिर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अंता उपचुनाव, नरेश मीणा के बयान, और राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर खुलकर बात की।
‘ट्विटर से नहीं, ईमानदारी से बनते हैं नेता’
रंधावा ने कहा कि एक सच्चे नेता में समर्पण और निष्ठा का भाव होना चाहिए। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ट्विटर से विधायक पैदा नहीं होते। पार्टी हर नेता की कार्यशैली, उसकी ईमानदारी और व्यवहार देखकर निर्णय लेती है।
अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाकर एकजुटता का संदेश दिया है। वहीं, नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर रंधावा ने कहा कि उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई, वे बड़े नेता हैं जबकि मैं खुद को छोटा आदमी मानता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर स्वतंत्र चुनाव लड़ने का कदम गलत है, किसी भी असहमति को बातचीत से सुलझाया जा सकता था।
‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है’
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और उसमें अमीर-गरीब या वर्ग आधारित भेदभाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कांग्रेस में आना चाहता है, तो वह खुलकर अपनी बात रख सकता है- पार्टी हमेशा संवाद और सहमति के पक्ष में है।
भाया के टिकट चयन पर उन्होंने कहा कि मुझे पंजाब से लाकर यहां प्रत्याशी नहीं बनाया गया। इस पर प्रदेश नेतृत्व और सभी जिम्मेदारों से चर्चा कर एकमत से निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी धर्म या व्यक्ति विशेष के सहारे चुनाव नहीं लड़ती, बल्कि अपने उसूलों और कार्य के बल पर मैदान में उतरती है।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025 : राजस्थान में चांद के दीदार का इंतजार, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
‘राजस्थान में कांग्रेस संगठन पहले से मजबूत’
राज्य में संगठन की स्थिति पर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस का ‘डीएनए ऊपर से नीचे तक परखा जा रहा है’। संगठन पहले से मजबूत है और भविष्य में और भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुशासनप्रिय पार्टी है, और बिना प्रक्रिया के कोई टिकट नहीं दिया जाता। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कई योजनाएं मौजूदा सरकार ने बंद कर दी हैं, जिससे जनता परेशान है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।
‘लाठीचार्ज अनुचित, प्रशासन करे निष्पक्ष कार्रवाई’
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर में कांग्रेस पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को दोनों पक्षों से वार्ता कर निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का सम्मान करती है और जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
यह भी पढ़ें- अंता उपचुनाव: जैन भाया को टिकट से किस मुश्किल में फंसे पायलट? मीणा–गुर्जर समीकरण पर मंडराया संकट