{"_id":"68e8892f95234c5b8a01a43e","slug":"firozabad-news-under-construction-overbridge-collapses-injured-narrate-horrific-scene-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: ढह गया निर्माणाधीन ओवरब्रिज...घायलों ने बयां किया खौफनाक मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: ढह गया निर्माणाधीन ओवरब्रिज...घायलों ने बयां किया खौफनाक मंजर
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 10 Oct 2025 09:48 AM IST
फिरोजाबाद जिले के टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए, जबकि 11 मजदूरों के लापता होने की आशंका है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य पूरी रात जारी रहा, लेकिन मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचना बचाव दल के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।
घायल मजदूर जितेंद्र, विकास, साहिल और समीर ने बताया कि हादसे के वक्त रात करीब 9 बजे वे सभी पुल पर काम कर रहे थे। तभी अचानक पूरी शटरिंग भरभराकर गिर पड़ी। जितेंद्र ने कहा, “जब स्लैब गिरा तो धूल और मिट्टी का इतना तेज गुबार उठा कि आंखों के सामने अंधेरा छा गया। लगा कि अब मौत सामने है। आज भी यकीन नहीं हो रहा कि हम जिंदा हैं।” घायल मजदूरों का कहना है कि न सिर्फ उनके शरीर पर चोटें आई हैं, बल्कि वे मानसिक रूप से भी गहरे सदमे में हैं।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे विभाग की एक उच्चस्तरीय टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में शटरिंग में तकनीकी खामी और सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुल निर्माण का कार्य फिलहाल रोक दिया है। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
साइट के चौकीदार सतेंद्र के अनुसार, दुर्घटना के समय पुल पर कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से केवल 5 मजदूर घायल अवस्था में मिले और अस्पताल भेजे गए हैं, जबकि बाकी 11 का अभी तक कोई पता नहीं चला है। प्रशासन और पुलिस को आशंका है कि वे मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बुलडोजर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन मजदूरों के दबे होने की संभावना के चलते यह कार्य बेहद सावधानी से किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बुलडोजर का पंजा अगर किसी मजदूर के शरीर से टकरा गया तो गंभीर नुकसान हो सकता है। इसी वजह से बचाव अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
हालांकि प्रशासन ने अभी तक किसी जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की गंभीरता देखते हुए हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल सरकार या रेलवे की ओर से घायलों के लिए किसी मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है। मौके पर पुलिस, प्रशासन और राहत दल लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।