{"_id":"697e4b0e4e1f79554e0c034f","slug":"24-hour-surveillance-will-be-carried-out-with-ai-cameras-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-166572-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: 24 घंटे एआई कैमरों से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: 24 घंटे एआई कैमरों से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राजकीय विद्यालय दबरई में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम जिले के सभी परीक्षा केंद्रों से सीधे जुड़ा होगा और परीक्षाओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगा।
कंट्रोल रूम में कुल 106 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिन्हें परीक्षा केंद्रों से ही प्राप्त किया गया है। इन कंप्यूटरों के सुचारू संचालन के लिए 212 कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है, जबकि 20 ऑपरेटरों को आपातकालीन स्थिति के लिए रिजर्व में रखा गया है। किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में, आवश्यकता पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग से भी सहायता ली जाएगी।
Trending Videos
फिरोजाबाद। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राजकीय विद्यालय दबरई में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम जिले के सभी परीक्षा केंद्रों से सीधे जुड़ा होगा और परीक्षाओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगा।
कंट्रोल रूम में कुल 106 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिन्हें परीक्षा केंद्रों से ही प्राप्त किया गया है। इन कंप्यूटरों के सुचारू संचालन के लिए 212 कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है, जबकि 20 ऑपरेटरों को आपातकालीन स्थिति के लिए रिजर्व में रखा गया है। किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में, आवश्यकता पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग से भी सहायता ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
