{"_id":"697e4bbbdff4a769d4003f22","slug":"due-to-a-fault-in-the-33kv-line-power-supply-to-six-feeders-was-disrupted-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-166616-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: 33केवी लाइन में खराबी से छह फीडरों की बिजली रही गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: 33केवी लाइन में खराबी से छह फीडरों की बिजली रही गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। हजरतपुर के निकट 33केवी लाइन में खराबी से लाइनपार क्षेत्र के पांच फीडरों की आपूर्ति साढ़े 14 घंटे बाधित रही। इसके चलते फीडरों से जुडे 200 से अधिक गांवों में अंधेरा छाया रहा। वहीं सुबह ग्रामीण पानी के लिए तरस गए।
बदले मौसम व कोहर के बीच शुक्रवार रात्रि 10 बजे करीब हजरतपुर-चंडिका गांवों के बीच 33केवी की उच्च विद्युत लाइन में खराबी आग गई। इसके चलते लाइनपार क्षेत्र के छह विद्युत फीडर ठप हो गए।
इसके कारण इन फीडरों से जुड़े लगभग 200 से अधिक गांवों में अंधकार छा गया। अंधेरे में रात किसी तरह लोगों ने गुजारी। सुबह होते ही पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान रहे। दूर-दराज क्षेत्र से पानी लाने को मजबूर हो गए।
33 केवी लाइन में इंसुलेटर में खराबी मिलने पर निगम की टीमें जुट गई, किंतु रात्रि होने के चलते सही नहीं हो सकी। सुबह एक बार फिर टीम जुटी तब 12:30 बजे करीब खराबी ठीक करते हुए बिजली सुचारू हो सकी। लगातार 14 घंटे बाद बिजली सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
टूंडला। हजरतपुर के निकट 33केवी लाइन में खराबी से लाइनपार क्षेत्र के पांच फीडरों की आपूर्ति साढ़े 14 घंटे बाधित रही। इसके चलते फीडरों से जुडे 200 से अधिक गांवों में अंधेरा छाया रहा। वहीं सुबह ग्रामीण पानी के लिए तरस गए।
बदले मौसम व कोहर के बीच शुक्रवार रात्रि 10 बजे करीब हजरतपुर-चंडिका गांवों के बीच 33केवी की उच्च विद्युत लाइन में खराबी आग गई। इसके चलते लाइनपार क्षेत्र के छह विद्युत फीडर ठप हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कारण इन फीडरों से जुड़े लगभग 200 से अधिक गांवों में अंधकार छा गया। अंधेरे में रात किसी तरह लोगों ने गुजारी। सुबह होते ही पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान रहे। दूर-दराज क्षेत्र से पानी लाने को मजबूर हो गए।
33 केवी लाइन में इंसुलेटर में खराबी मिलने पर निगम की टीमें जुट गई, किंतु रात्रि होने के चलते सही नहीं हो सकी। सुबह एक बार फिर टीम जुटी तब 12:30 बजे करीब खराबी ठीक करते हुए बिजली सुचारू हो सकी। लगातार 14 घंटे बाद बिजली सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
