{"_id":"697e4a0c90c12e3581085403","slug":"greenery-campaign-target-to-plant-455-lakh-saplings-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-166584-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: हरियाली का महाभियान, 45.5 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: हरियाली का महाभियान, 45.5 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में वृहद अभियान की तैयारी, वन विभाग के साथ अन्य विभाग भी जुटे
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। इस साल वर्षाकाल के दौरान जिले में 45.5 लाख पौधे रोपे जाएंगे। शासन ने वृहद अभियान के दौरान रोपे जाने वाले पौधों के विभाग वार लक्ष्य तय कर दिया है। इस साल अकेले वन विभाग को ही लगभग 22.5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है।
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत इस साल जिले में कुल 45.5 लाख पौधों का रोपण होगा। शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत वन विभाग को 22.5 लाख पौधे रोपण का लक्ष्य दिया गया है। जबकि शेष 23 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपे जाएंगे। वन विभाग के अनुसार जुलाई-अगस्त के दरम्यान वर्षाकाल में होने के वाले पौधे रोपण के लिए विभागों से उपयुक्त भूमि चयन की सूचना मांगी जा रही है।
इन विभागों को मिली, बड़ी जिम्मेदारी
डीएफओ भानेंद्र सिंह के अनुसार इस साल वृहद पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कराने को राजस्व विभाग,पंचायती राज और निकायों को 12 लाख पौधे रोपने होंगे। जबकि औद्योगिक क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए उद्योग विभाग को 1.5 लाख का लक्ष्य दिया गया है। अवशेष पौध रोपण के लिए माध्यमिक व बेसिक शिक्षा,उद्यान,कृषि,श्रम,विकास प्राधिकरण के अलावा पीडब्ल्यूडी आदि विभागों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
शीशम ,सागौन, वैरायटी आम, अमरूद पर फोकस
जिले की राजकीय पौधशालाओं शीशम, सागौन जैसे फर्नीचर वुड की पौध के अलावा इस साल कल्मी आम, वैरायटी अमरूद के अलावा शहतूत की पौध तैयार की जा रहीं हैं। वहीं छायादार पेड़ों में चिलबिल, कंजी, नीम आदि पौध भी शामिल हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। इस साल वर्षाकाल के दौरान जिले में 45.5 लाख पौधे रोपे जाएंगे। शासन ने वृहद अभियान के दौरान रोपे जाने वाले पौधों के विभाग वार लक्ष्य तय कर दिया है। इस साल अकेले वन विभाग को ही लगभग 22.5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है।
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत इस साल जिले में कुल 45.5 लाख पौधों का रोपण होगा। शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत वन विभाग को 22.5 लाख पौधे रोपण का लक्ष्य दिया गया है। जबकि शेष 23 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपे जाएंगे। वन विभाग के अनुसार जुलाई-अगस्त के दरम्यान वर्षाकाल में होने के वाले पौधे रोपण के लिए विभागों से उपयुक्त भूमि चयन की सूचना मांगी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन विभागों को मिली, बड़ी जिम्मेदारी
डीएफओ भानेंद्र सिंह के अनुसार इस साल वृहद पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कराने को राजस्व विभाग,पंचायती राज और निकायों को 12 लाख पौधे रोपने होंगे। जबकि औद्योगिक क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए उद्योग विभाग को 1.5 लाख का लक्ष्य दिया गया है। अवशेष पौध रोपण के लिए माध्यमिक व बेसिक शिक्षा,उद्यान,कृषि,श्रम,विकास प्राधिकरण के अलावा पीडब्ल्यूडी आदि विभागों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
शीशम ,सागौन, वैरायटी आम, अमरूद पर फोकस
जिले की राजकीय पौधशालाओं शीशम, सागौन जैसे फर्नीचर वुड की पौध के अलावा इस साल कल्मी आम, वैरायटी अमरूद के अलावा शहतूत की पौध तैयार की जा रहीं हैं। वहीं छायादार पेड़ों में चिलबिल, कंजी, नीम आदि पौध भी शामिल हैं।
