Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
BJP MLA Chandrakanta Meghwal climbed on water tank in bundi Rajasthan
{"_id":"63679d29377776044c6d2bc7","slug":"bjp-mla-chandrakanta-meghwal-climbed-on-water-tank-in-bundi-rajasthan","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Video: पानी की टंकी पर चढ़ गईं भाजपा विधायक, पुलिस पर लगाया यह आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Video: पानी की टंकी पर चढ़ गईं भाजपा विधायक, पुलिस पर लगाया यह आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: उदित दीक्षित Updated Mon, 07 Nov 2022 09:44 AM IST
Link Copied
राजस्थान के बूंदी जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन के साथ-साथ नेता भी त्रस्त नजर आ रहे हैं। इसी कारण से केशवरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल रविवार को बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ कापरेन कस्बे में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं। उनके साथ कई लोग और पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, लूटपाट और डकैती सहित अन्य वारदात लगातार हो रही है। 15 दिन में कापरेन में चोरी डकैती की 15 वारदात सामने आई हैं। इनमें 25-30 लाख रुपए लूटे गए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है। बता दें कि इस मामले में भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया था। कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित विधायक ने पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने का फैसला किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कापरेन थाने का भी घेराव किया।
विधायक चंद्रकांता मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा समेत भाजपा के नेता पानी टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने टंकी पर चढ़कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ 10 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के नेता भी मौके पर जमे रहे। भाजपा विधायक ने मांग की कि पुलिस वारदातों का खुलासा करे और आरोपियों को पकड़े। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों को हटाया जाए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल से बातचीत की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। जिसके बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने अपना प्रदर्शन बंद किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।