आपने अकसर भगवान के नाम से कोर्ट में केस रजिस्टर होते हुए सुना और देखा होगा। भगवान के नाम पर लोगों को केस लड़ते और अधिकार जमाते हुए भी सुना होगा, लेकिन जिले के गादरवाड़ा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां सिंहासन में बैठकर खुद भगवान ही कलक्टरी में जन सुनवाई में पहुंच गए। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जन सुनवाई में पहुंचे भगवान
दरअसल होने वाली जन सुनवाई में लोग अपनी समस्याएं कलेक्टर के पास लेकर पहुंचते हैं, लेकिन सोचिए अगर जन सुनवाई में खुद भगवान अपनी समस्या लेकर पहुंच जाएं तो क्या होगा? ग्राम गादरवाडा ब्राह्मणान में मंदिर माफी की जमीन का रास्ता बंद करने के विरोध में पुजारी और ग्रामीण ठाकुरजी को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।