Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa News MLA Rajendra Meena said that doors of his house are open 24 hours to serve public
{"_id":"6790f7ef08d223eb4b086337","slug":"mla-rajendra-meena-said-that-the-doors-of-his-house-are-open-24-hours-to-serve-the-public-dausa-news-c-1-1-noi1350-2548239-2025-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: विधायक राजेंद्र मीणा बोले- जनता की सेवा करने के लिए उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: विधायक राजेंद्र मीणा बोले- जनता की सेवा करने के लिए उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 10:09 PM IST
Link Copied
दौसा जिले के महवा विधानसभा से विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है और धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। महवा की जनता की सेवा के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं। बता दें कि बुधवार को महवा विधानसभा क्षेत्र केकोठीन बैजूपाड़ा में प्रसिद्ध संत बालकनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित राम दरबार मंदिर स्थापना और दो दिवसीय हरि कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। महवा विधायक राजेंद्र मीणा का ग्रामीणों ने पुष्य वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है। धार्मिक आयोजन से जहां भाईचारा बढ़ता है। वहीं, हमारी संस्कृति से हमारे आधुनिक पीढ़ी परिचित होती है। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महवा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों अन्य विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा विकास कार्य किया जा रहे हैं। विकास कार्य में आमजन की राय लेकर ही विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इधर, महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि मेरा उद्देश्य आम जनता की सेवा करना है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं आम जनता तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। विधायक राजेंद्र मीणा बोले कि जनता की सेवा करना उनके लिए जनता का आशीर्वाद है और जनता की सेवा के लिए आमजन निसंकोच 24 घंटे उनके पास आ सकते हैं। जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे।इस अवसर पर भामाशाह केदार मीणा जिला परिषद सदस्य पप्पू बृजमोहन झूथाहेड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।