Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Rajya Sabha MP Kiran again lashed out at Hooda in Bhiwani, said- people gave a befitting reply to the betrayal committed by father and son
{"_id":"6790c8916039769c4904e025","slug":"video-rajya-sabha-mp-kiran-again-lashed-out-at-hooda-in-bhiwani-said-people-gave-a-befitting-reply-to-the-betrayal-committed-by-father-and-son","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण फिर हुड्डा पर बरसी, कहा- बाप बेटे ने की गद्दारी का लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण फिर हुड्डा पर बरसी, कहा- बाप बेटे ने की गद्दारी का लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व उनके बेटे दीपेन्द्र को निशाने पर लिया। किरण ने कहा कि बाप बेटे ने लोगों से गद्दारी की तो लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। साथ ही किरण ने कहा कि हरियाणा व यूपी की तरह कांग्रेस दिल्ली में भी खत्म हो गई है।
किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में विजय नगर स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से रूबरू हुई और हुड्डा व कांग्रेस के साथ केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। किरण ने सबसे पहले दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस दिल्ली में हरियाणा व यूपी की तरह खत्म हो चुकी है। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 10 साल मौका दिया पर गंदगी व समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ।
किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और पीएम मोदी देश को विकसित देश बनाने की नीति पर चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की जनता भी दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी। वहीं हरियाणा कांग्रेस के सवाल पर किरण चौधरी ने सीधे हुड्डा को निशाने पर लिया और कहा कि बाप बेटे हरियाणा में जो हालात किए, लोगों से गद्दारी की, तो लोगों ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब दिया।
इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर लगे आरोपों पर विपक्ष के सवालों को लेकर राजनीतिक स्तर गिरने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। वहीं लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया पर उठे सवालों पर कहा कि इस मामले की भी सही जांच हो और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके बाद किरण चौधरी ने 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा कि किसान नेता डल्लेवाल मेडिकल के लिए राज़ी हो चुके हैं। हरियाणा के किसान मिलते हैं तो वो हरियाणा सरकार द्वारा सभी फसलों पर एमएसपी मिलने से खुश हैं पंजाब के किसान अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज़ पर सभी फसलों पर एमएसपी व खाते में पैसे देने की मांग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।