Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa: Bandikui MLA's son forcibly sat in AC coach on general ticket, scuffled with TT and passenger
{"_id":"66cde9152b6152ae2d04b622","slug":"mlas-sons-bullying-sat-in-reservation-compartment-with-general-ticket-and-threatened-tt-dausa-news-c-1-1-noi1350-2041768-2024-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa : बांदीकुई विधायक का पुत्र सामान्य टिकट पर जबरन एसी कोच में बैठा, टीटी और यात्री के साथ की हाथापाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa : बांदीकुई विधायक का पुत्र सामान्य टिकट पर जबरन एसी कोच में बैठा, टीटी और यात्री के साथ की हाथापाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 28 Aug 2024 01:15 PM IST
दौसा के बांदीकुई रेलवे स्टेशन से सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में बैठे एमएलए के बेटे ने रिजर्व सीट पर से उठने से मना कर दिया और यात्री के साथ हाथापाई की। मौके पर पहुंचे टीटी को भी एमएलए के बेटे ने धौंस दिखाते हुए बदतमीजी की। इस पर टीटी ने चालान काटते हुए विधायक पुत्र और उसके एक दोस्त को जयपुर में गांधीनगर स्टेशन पर आरपीएफ को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आरपीएफ ने दोनों को कुछ देर वहां बैठाने के बाद छोड़ दिया।
बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा के बेटे ने अपने विधायक पुत्र होने का पूरा फायदा उठाते हुए सामान्य टिकट से एसी कोच में बैठकर यात्रा करना चाही थी लेकिन जिस सीट पर पुत्र महोदय विराजमान थे, उस सीट पर रिजर्वेशन वाले यात्री ने उसे उठने के लिए कहा और मामला उलझ गया। विधायक पुत्र ने न केवल उस यात्री के साथ हाथापाई की बल्कि मामला निपटाने पहुंचे टीटी को भी विधायक का बेटा होने की धौंस दिखाई। इस पर टीटी ने दोनों लड़कों का चालान काटकर गांधीनगर स्टेशन पर उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया।
चार दिन पहले हुए इस मामले में बताया जा रहा है कि आरपीएफ ने दोनों युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर मामले में पीड़ित यात्री पत्नी ने भी जयपुर जीआरपी के नाम शिकायत दर्ज कराई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।