{"_id":"671cf3da5dd33aacd10304c3","slug":"three-miscreants-who-smuggled-drugs-into-high-security-jail-reached-the-lockup-dausa-news-c-1-1-noi1350-2256634-2024-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: राजस्थान की श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रग्स सप्लाई का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: राजस्थान की श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रग्स सप्लाई का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Sun, 27 Oct 2024 09:39 AM IST
दौसा की केन्द्रीय श्यालावास हाईसिक्योरिटी जेल लगातार चर्चा में बनी हुई है। यह जेल हाईसिक्योरिटी के मामले में राजस्थान की दूसरे नंबर की जेल है। नांगल राजावतान थाना इलाके की श्यावास जेल में पिछले दिनों पुलिस ने जेल में ड्रग्स सप्लाई मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया कि मामला 9 अक्तूबर 2024 का है। मालीराम थानाधिकारी पुलिस थाना पापडदा ने मामला दर्ज किया था। केन्द्रीय कारागृह श्यालावास में बंदियों तक मादक पदार्थ अफीम एवं जेल अवैध सामग्री पहुंचाने की सूचना पर केन्द्रीय कारागृह श्यालावास पर छापा डाला था। वहां केन्द्रीय कारागृह श्यालावास में तैनात RAC का प्रहरी रामनाथ मूंड से इशारा पाकर बदमाश जेल की दीवार कूदकर भाग गए थे, लेकिन भागते हुए जेल में 2 बैग फेंक गए। चेक करने पर बैग में 245 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं जेल निषिद्ध सामग्री मिली।
पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया और जांच शुरू करते हुए इस मामले की जांच हुसैन अली थानाधिकारी पुलिस थाना नांगल राजावतान को दी। उधर नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया शातिर आरोपित बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जिनके खिलाफ कई थानों में एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज हैं।
आरोपी तौफिक अली और बदमाश बंटी उर्फ गिर्राज गोस्वामी विशिष्ट केन्द्रीय कारागृह श्यालावास में सजा काट रहे हैं, जिनके द्वारा कारागृह में मोबाईल का उपयोग लिया जा रहा था। ये दोनों ही बंदी मोबाइल के जरिए बाहरी अपराधियों के संपर्क में थे। इन्हीं अपराधियों ने अवैध मादक पदार्थ एवं जेल प्रतिबंधित सामग्री जेल प्रहरी आरएसी जवान रामनाथ मूंड के सहयोग से जेल में पहुंचाई थी।
बदमाश रवि कुमार रावल निवासी छीपाबडौद बारां और सद्दीक उर्फ सादिक हुसैन निवासी कोटा द्वारा जायसवाल अस्पताल विज्ञान नगर कोटा से चुराई गई। मोटरसाईकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 8 अक्तूबर 2024 को कोटा बारां से रवाना होकर दौसा शहर में आ गये थे। जिन्होंने दौसा में एक होटल में कमरा लिया तथा रात को वहीं पर रुककर मादक पदार्थ एवं जेल में प्रतिबंधित सामग्री के पॉलिथिनों में लपेटकर पैकिट तैयार किए और 9 अक्तूबर 2024 को जेल प्रहरी रामनाथ तथा बंदी तौफिक और बंटी से संपर्क हो जाने के बाद दौसा से रवाना होकर श्यालावास जेल पर पहुंचे। दोनों बंदियों ने मनीष नाम के आधार कार्ड से दूसरे विकास नाम के कैदी मुलाकात की पर्ची कटवाई और कारागृह के मुख्य दरवाजे पर जेल प्रहरी रामनाथ मूंड के पास पहुंच गए।
उधर, पीछे ही पुलिस पहुंचीं, तो जेल प्रहरी रामनाथ ने दोनों शातिर को क्वार्टर परिसर की दीवार कूदवाकर भगा दिया, जिन्होंने भागते समय थैले वहीं पर फेंक कर भाग निकले। जिनको सीजर अधिकारी द्वारा चैक करने पर उनमें मादक मिले तो जेल प्रहरी रामनाथ मूंड को आपराधिक षड्यंत्र में सहयोग का मामला सामने आया। जेल प्रहरी रामनाथ मूंड को 11 अक्तूबर 2024 को ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। उसकी सैशन कोर्ट दौसा द्वारा जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी हैं। पापडदा पुलिस ने तौफिक अली और बंटी उर्फ गिर्राज गोस्वामी को प्रोडेक्शन वारंट से केन्द्रीय कारागृह श्यालावास से गिरफ्तार किया गया हैं जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।