सोमवार देर रात जयपुर में विधानसभा के सामने तेज रफ्तार से आ रही एक सफेद रंग की थार ने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था चालक
प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, थार चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। यह थार राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से विधानसभा एवं अमर जवान ज्योति की तरफ आ रही थी। कुछ वाहन सड़क किनारे खड़े थे, जबकि कुछ चलती अवस्था में थे, तभी अचानक तेज रफ्तार थार ने नियंत्रण खो दिया और चार गाड़ियों को चपेट में ले लिया।
पुलिस ने कब्जे में लिया थार
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त थार को जब्त कर लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
मौके पर पहुंचा चालक का परिवार
जांच कर रहे कॉन्स्टेबल कैलाश ने बताया कि थार में दो लोग सवार थे, जिनमें एक युवक भरत और एक महिला शामिल थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गाड़ी चला रहा युवक भरत अजमेर का निवासी है और राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है। हादसे में उपयोग की गई थार उसके परिवार की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थार चालक का परिवार भी मौके पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें:
बहरोड़ में कुआं पूजन के दौरान खूनी संघर्ष, युवक की गोली मारकर हत्या
जयपुर में थार से जुड़ा चौथा मामला आया सामने
पुलिस के अनुसार, रात के समय विधानसभा और अमर जवान ज्योति के आसपास मेले जैसा माहौल था और लोग रील और वीडियो बना रहे थे। प्रारंभिक तौर पर पहले एक वाहन से टक्कर हुई थी, जिस पर आपसी बातचीत के बाद समझौते के तहत वाहन ठीक कराने की सहमति बन गई थी। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में थार गाड़ी से जुड़े चार हादसे हो चुके हैं, जिससे शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।