झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में सरपंच और स्कूल संचालक पर हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को शहर में जुलूस के रूप में घुमाया। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर अपने अपराध के लिए माफी मांगते नजर आए। यह जुलूस न केवल कानून व्यवस्था की सख्ती का प्रतीक बना, बल्कि समाज के सामने एक कड़ा संदेश भी गया कि अपराधियों को सजा के साथ-साथ सार्वजनिक शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ेगी।
सड़क पर घेरकर किया था जानलेवा हमला
घटना 15 जुलाई की है, जब काकोड़ा गांव के सरपंच और निजी स्कूल संचालक देवीसिंह ओला अपने साथी डेला सरपंच के साथ कार में सवार होकर रघुनाथपुरा टोल से सूरजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे। तभी बजाज एजेंसी के पास अचानक उनकी कार को चार गाड़ियों ने घेर लिया, जिनमें एक बिना नंबर की पिकअप, बोलेरो और दो कंपर गाड़ियां शामिल थीं। गाड़ियों से उतरे आरोपियों ने लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से सरपंच और स्कूल संचालक पर बेरहमी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- Barmer News: गोमरखधाम में युवक की तालाब में डूबने से मौत, केरल से लौटा था गांव; दोस्तों के साथ नहाते समय हादसा
पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अरुण कुमार (निवासी पिचानवासी) और जलेसिंह (निवासी गोलवा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के बाद रविवार को दोनों को नगर में जुलूस के रूप में निकाला गया, जहां वे अपने किए पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते नजर आए।
थानाधिकारी निलंबित, अन्य आरोपी अब भी फरार
हमले की गंभीरता को देखते हुए झुंझुनू रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने तत्काल प्रभाव से सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में शामिल शेरसिंह उर्फ भगीना, जयप्रकाश, रोकी सोलंकी, राकेश गुर्जर सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शेष हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jaipur: मानसून सत्र से पहले सांसद हनुमान ने उठाए तीखे सवाल; पेपर लीक, सिंधु जल और एविएशन सुरक्षा पर क्या बोले?