झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां किराया मांगने पर एक युवक ने अचानक पेट्रोल डालकर टेंपो को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते टेंपो धू-धू कर जल उठा और राख हो गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह झुलस गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
किराया मांगने पर बिगड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक विनोद कुमार जिला अस्पताल के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान उसके परिचित ने अपने भतीजे मोहनलाल को घर छोड़ने की बात कही। विनोद ने मोहनलाल को टेंपो में बैठा लिया और उसे नवलड़ी की रोहिड़ा की ढाणी तक छोड़ आया। उतरते समय जब चालक ने किराया मांगा तो मोहनलाल पैसे लाने का बहाना बनाकर घर के अंदर चला गया।
पेट्रोल की बोतल लाकर टेंपो में लगाई आग
कुछ देर बाद मोहनलाल हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर लौटा और अचानक टेंपो पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। लपटें इतनी तेज थीं कि चंद पलों में ही पूरा टेंपो राख में तब्दील हो गया। इस दौरान चालक विनोद कुमार ने साहस दिखाते हुए टेंपो से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह आग की चपेट में आकर झुलस गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: ओड़िशा के पूर्व DGP मोहंती बरी, जर्मन महिला से दुष्कर्म के दोषी बेटे को फरार करवाने का मामला
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में अधिकारियों ने अस्पताल जाकर पीड़ित चालक से पूरी जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि आरोपी ने किराया मांगने पर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी मामूली बात पर वाहन को आग के हवाले करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कुलगुरु के बयान पर बवाल जारी, सर्व समाज ने मांगी बर्खास्तगी; करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी