फलोदी जिले की चाखू थाना पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक, फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चाखू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा चूरा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: राष्ट्र निर्माण में अंबेडकर के योगदान पर संगोष्ठी, सूर्यवंशी बोले- वे समता के समर्थक थे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अचल सिंह देवड़ा के निर्देशन और चाखू थानाधिकारी रामेश्वरदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान सरहद उदट के नोखड़ा रोड पर एक बोलेरो पिकअप को रोका। तलाशी के दौरान उसमें सवार दो व्यक्तियों श्यामसुंदर पुत्र भीयाराम, निवासी सुरनाणा, बीकानेर और सुरेंद्रसिंह पुत्र देवीसिंह, निवासी गिरासर, बीकानेर के कब्जे से 1.988 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।
चाखू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच थानाधिकारी मतौड़ा प्रेमाराम द्वारा की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी चाखू रामेश्वरदयाल, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल शैतानाराम, सुनील, राकेश व चालक श्यामाराम शामिल रहे।