जोधपुर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 40 से 50 मतदाताओं के नाम हटाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड में करीब 5,500 मतदाताओं में से लगभग 2,500 के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म तैयार किए गए हैं।
पूरे प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया पर सवाल
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह प्रक्रिया केवल जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में संदिग्ध तरीके से चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद जोधपुर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
फर्जी फॉर्म भरने का आरोप
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरदारपुरा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में नाम काटने से संबंधित फॉर्म पहुंचे हैं। इन फॉर्मों में केवल शिकायतकर्ता का नाम और हस्ताक्षर दर्ज हैं, जबकि शिकायत का विवरण और ठोस आधार नहीं दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरदारपुरा के एक वार्ड में 5,500 मतदाताओं में से 2,500 के नाम हटाने के लिए जमा किए गए फॉर्म पूरी तरह फर्जी हैं।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने पूरी प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रशासन का पक्ष
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और आपत्तियों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ शत-प्रतिशत SIR प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमडी ड्रग का ‘सुपर बॉस’ गिरफ्तार, पांच राज्यों में फैला नेटवर्क बेनकाब
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ओमकार वर्मा, पूर्व विधायक मनीष पवार, राजेंद्र सोलंकी, हेमसिंह गहलोत, शहजाद खान, नरेश जोशी, संजय गोड़, रामनिवास बुधनगर और शाहिद खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।