मारवाड़ राजपूत सभा भवन में वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब यदि भारत को कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं। वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, पूर्व महाराजा गज सिंह, विधायक हमीर सिंह और रविंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है, यह वीरों की धरती है। यहां से सैनिकों के साथ अधिकारी भी निकलने चाहिए। यह शक्ति और भक्ति की भूमि है। उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा लेकिन भारतीय सेना ने उनका कर्म देखकर कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना ने किसी सिविल क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, बल्कि आतंकियों के ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: राजनाथ सिंह बोले- शिक्षा सुधार चुनौतीपूर्ण, ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सटीक कार्रवाई की तारीफ
रक्षा मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हनुमानजी ने लंका में तोड़फोड़ के बाद सीता माता से कहा था, “जिन मोहि मारा, तुन मोहि मारा”, वैसे ही हमारी सेना ने दुश्मनों को उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत पहले वाला भारत नहीं है। अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत और प्रभावी बताया और कहा कि 2014 में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर था, लेकिन आज भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मारवाड़ ने हर युद्ध में अपना खून बहाकर देश की रक्षा की है। उन्होंने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की समीक्षा करने की बात की ताकि राजस्थान के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। साथ ही चौपासनी स्कूल को सैनिक स्कूल बनाए जाने पर रक्षा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।