यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने संकेत दिए हैं कि राजस्थान में दिसंबर माह में निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग से बातचीत की जाएगी।
मंत्री खर्रा ने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में 312 नगर निकाय हैं, जिनमें से 307 निकायों का परिसीमन कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी 5 निकायों में मामला न्यायालय में लंबित है। यदि अदालत से निर्णय सरकार के पक्ष में आता है तो वहां भी परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से दिसंबर में चुनाव कराने का अनुरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग के पास आवश्यक संसाधन उपलब्ध होते हैं तो दिसंबर में एक राज्य, एक चुनाव के अंतर्गत सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। यदि तकनीकी या संसाधनों की कमी आती है तो अलग-अलग चरणों में चुनाव करवाने पर भी विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: हरियाली तीज पर मनाया गया 76वां वन महोत्सव, छह लाख से अधिक पौधे लगाए
झालावाड़ में हाल ही में हुई विद्यालय भवन दुर्घटना को लेकर मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सभी सरकारी भवनों-विद्यालय, आंगनबाड़ी, पटवार भवन, स्वास्थ्य केंद्र आदि की 5 दिनों में सुरक्षा जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई भवन मरम्मत योग्य है तो उसकी मरम्मत की जाएगी और अत्यधिक जर्जर भवनों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर संचालन की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले बजट में 250 करोड़ और इस वर्ष के बजट में 375 करोड़ रुपये की राशि सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए आवंटित की है। साथ ही विधायक निधि से 20 प्रतिशत तक राशि विद्यालयों की मरम्मत पर खर्च करने की अनुमति भी दी गई है। हर सरकारी भवन की वार्षिक सुरक्षा जांच के लिए स्थाई मैकेनिज्म बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इस साल राज्य में अच्छी बारिश हुई है और कई जगह सड़कों की स्थिति खराब होने को लेकर उन्होंने कहा कि सभी निकायों और सार्वजनिक निर्माण विभाग को तात्कालिक रूप से गड्ढे भरने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बरसात समाप्त होते ही व्यापक मरम्मत और नवनिर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।