Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Story of colours A combination of dreams and pain in Anita Goyal art exhibition
{"_id":"68865c000d66e5b56f0e5935","slug":"video-story-of-colours-a-combination-of-dreams-and-pain-in-anita-goyal-art-exhibition-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"रंगों की कहानी... अनीता गोयल की कला प्रदर्शनी में सपनों और वेदना का मेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रंगों की कहानी... अनीता गोयल की कला प्रदर्शनी में सपनों और वेदना का मेल
दीवार पर टंगी पेंटिंग ने एक अलग कहानी बुनना शुरू ही किया था कि तभी कलाकार ने कहा ये भाषा है। एक तरफ जहां कई इमारतों के बीच से निकलता धूंधला सागर बता रहा था कि वो सरल हैं इसलिए सरलता से कोई भी आकार ले सकता है। वहीं दूसरी तरफ उन इमारतों में कैद लोगों की वेदना बता रही थी कि सपने बहने वाले हैं। ये सब कुछ इंडिया हैबिटेट सेंटर के द स्टेन सभागार में आयोजित एक अनोखी कला प्रदर्शनी में देखने को मिला। इस कला प्रदर्शनी की सूत्रधार अनीता गोयल थीं, जो कि स्वत्रंता सैनानियों में से एक लाला लाजपत राय के घराने से आतीं हैं। उन्होंने प्रदर्शनी के जरिए रंगों के कई आयामों को दर्शाया। दिवारों पर लगी हर एक पेंटिंग एक अलग ही कहानी बयां कर रही थी। मानों अगर कलाकार मौजूद न हो तो दर्शक अपनी सहूलियत से अलग-अलग जिंदगियों के कई किस्से बुन सकता है।
कौन है अनीता गोयल
अनीता गोयल स्वत्रंता सैनानियों में से एक लाला लाजपत राय की परपोती हैं। उन्होंने फाइन आर्ट्स में स्नातक किया है और लगभग 40 वर्षों से रंगों की रंगीन दुनिया का हिस्सा हैं। ललित कलाओं में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित, अनीता बचपन से ही एक उत्साही कलाकार रही हैं। रचनात्मक प्रवृत्ति की होने के कारण, उन्होंने हर उस चीज में हाथ आजमाया जिसमें डिजाइन तत्व की आवश्यकता होती थी। फूलों की सजावट से लेकर मेजपोशों की डिजाइनिंग तक। हालांकि उन्हें दीवार-कला से लेकर परिधानों और कस्टमाइज़्ड बिस्तर के लिनेन तक, विभिन्न कला माध्यमों में काफी अनुभव है। उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भाग लिया है और रंग, रेखा और कलात्मक गति के अपने ज्ञान को निखारा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।