{"_id":"6886030313227fc106044db3","slug":"video-rampur-bushahr-the-excitement-of-bushahr-premier-league-will-begin-in-october-players-will-be-auctioned-through-franchise-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: अक्तूबर में बुशहर प्रीमियर लीग का रोमांच होगा शुरू, फ्रेंचाइजी के माध्यम से खिलाड़ियों की होगी ऑक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: अक्तूबर में बुशहर प्रीमियर लीग का रोमांच होगा शुरू, फ्रेंचाइजी के माध्यम से खिलाड़ियों की होगी ऑक्शन
पीजी कॉलेज रामपुर के पाटबंगला मैदान में अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में बुशहर प्रीमियर लीग (बीपीएल) का रोमांच शुरू होगा। लेदर बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी और आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी के माध्यम से खिलाड़ियों की ऑक्शन होगी। बुशहर स्वास्तिक चैरिटेबल सोसायटी रामपुर की ओर बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को सोसायटी के अध्यक्ष पवन चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से ब्लैक बॉयज रामपुर स्पोर्ट्स क्लब को आमंत्रित किया गया था, ताकि क्रिकेट प्रतियोगिता को और बेहतर तरीके से आयोजित कर सकें। बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर ब्लैक बॉयज टीम के वरिष्ठ खिलाडिय़ों के कई सुझाव रखे और आगामी रूपरेखा तैयार की गई। पवन चौहान ने कहा कि आईपीएल प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोडऩा है, ताकि युवा नशे से दूर रहे और खेलकूद की ओर उनका रुझान बढ़े। यह प्रतियोगिता लेदर बॉल की गेंद से खेली जाएगी, जिसमें किन्नौर और शिमला जिले की 10 से 12 टीमों को खेलने का मौका मिलेगा। सभी टीमें फ्रेंचाइजी आधारित होंगी और नीलामी के जरिये खिलाडिय़ों को खरीदा जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रत्येक टीम में एक खिलाडी़ अंडर-21 और एक खिलाडी़ 40 वर्ष से अधिक का होना आवश्यक है। प्रत्येक टीम में हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक मंच प्रदान करना लक्ष्य है, ताकि क्रिकेट जगत में रामपुर के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा सके। बैठक में ब्लैक बॉयज स्पोर्ट्स क्लब रामपुर के संस्थापक दुर्गा प्रसाद, अध्यक्ष देवेंद्र बोरिस नेगी, पूर्व अध्यक्ष दयाल कायथ, यशवीर महाजन और बॉबी मेहता सहित कई अन्य खिलाडिय़ों ने भी क्रिकेट प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए अपने अपने सुझाव रखे। अध्यक्ष चौहान ने कहा कि सोसाइटी प्रारंभिक शिक्षा, उपमंडल के पर्यटन स्थलाें को विकसित करने सहित पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी कार्य कर रही है। प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस मौके पर धारगौरा पंचायत प्रधान अजय राणा, प्रीतम मेहता, सुनील देष्टा, राजेंद्र वर्मा, सुनील चौहान, हर्ष कायथ, साहिल जिष्टू, तरुण कायथ, विनोद भंडारी, मोनू, निशू सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।