झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र स्थित पीपलोदी गांव में हाल ही में हुए स्कूल हादसे के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बांसवाड़ा में प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर जिलाध्यक्ष शाश्वत गरासिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुभाष निनामा ने कहा कि झालावाड़ में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों की मौत से प्रदेशभर में आक्रोश है। हर बार जब राजस्थान में ऐसी कोई बड़ी घटना होती है, तो जिम्मेदार मंत्री जवाबदेही लेने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की मांग की और मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी बात कही।
पढ़ें: एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, सरूपगंज पुलिस की कार्रवाई
प्रदर्शन के दौरान विधायक नानालाल निनामा, पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, जिला महामंत्री नवाब फौजदार, इमरान खान पठान, यूथ कांग्रेस के शाहरुख खान (गंगड़तलाई), हेमंत मईड़ा (घाटोल), जिला उपाध्यक्ष सोना ताबीयर, महासचिव मुकेश निनामा, कालूराम, इंद्रजीत सिंह राजपूत, पृथ्वीसिंह राजपूत, अभयसिंह, आशीष निनामा, धुलजी डामोर, विनोद डोडियार, मनोज डोडियार, कोदर डिंडोर, ईश्वर बामणिया, हिमांशु माल और धनपाल माल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना देने और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की रणनीति पर चर्चा की गई।