डिस्टर्ब एरिया एक्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने बिल को पढ़ा ही नहीं है। जो बिल लाया गया है, उसे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वीकार किया है।
जोगाराम पटेल ने कहा कि यह बिल किसी भी जाति, समुदाय, धर्म या क्षेत्र विशेष के विरुद्ध नहीं है। लंबे समय से यह शिकायतें सामने आ रही थीं कि कुछ क्षेत्रों में धार्मिक भावनाओं या अन्य कारणों से सामाजिक और जनसंख्या असंतुलन पैदा हो रहा है। कई जगहों पर लोगों को औने-पौने दामों में अपनी जमीन और जायदाद बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जहां दूसरे समुदाय के लोग न तो रह पा रहे हैं और न ही उन्हें रहने दिया जा रहा है। इस तरह का वातावरण बनाया जाता है कि लोग मजबूर होकर पलायन कर जाएं।
उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर किसी क्षेत्र को अशांत घोषित किया जाएगा। इससे पहले निष्पक्ष जांच की जाएगी कि वहां वास्तव में ऐसी स्थिति है या नहीं। यदि संभावनाएं पाई जाती हैं, तभी क्षेत्र को अशांत घोषित किया जाएगा। अशांत क्षेत्र घोषित करने की अधिकतम अवधि तीन वर्ष होगी, जिसे आवश्यकता न रहने पर उससे पहले भी समाप्त किया जा सकेगा। जैसे ही सरकार के संज्ञान में आएगा कि क्षेत्र को अशांत बनाए रखने की जरूरत नहीं है, इसे खत्म कर दिया जाएगा।
पढे़ं; कोटा डबल मर्डर केस: पत्नी और छह माह के बेटे की हत्या पर पति को फांसी, कोर्ट बोला- भक्षक बन जाए तो कौन बचाएगा?
जोगाराम पटेल ने स्पष्ट किया कि अशांत घोषित होने के बावजूद संपत्ति पर ऋण लेने या उसे किराए पर देने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि, विधिवत अनुमति के बिना संपत्ति को किराए पर देना, खाली करना या विक्रय करना प्रतिबंधित होगा। कानून का उल्लंघन करने पर तीन से पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान रखा गया है। आगामी विधानसभा सत्र में इस बिल को प्रस्तुत कर पारित कराया जाएगा, जिसके बाद यह कानून का रूप लेगा।
जोधपुर प्रवास के दौरान आमजन से मुलाकात
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल बुधवार को जोधपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की। नंदवान और हीराखेड़ा क्षेत्र के लोगों ने उनसे मुलाकात कर सड़क समस्या के समाधान पर भजनलाल सरकार का धन्यवाद किया। वहीं, हीराखेड़ा को पुनः नंदवान में शामिल किए जाने पर लोगों ने मंत्री जोगाराम पटेल का आभार जताया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया, जिस पर जोगाराम पटेल ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत परिसीमन में शानदार कार्य किया गया है, इसी कारण बड़ी संख्या में लोग आभार व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।