जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुए अग्निकांड के बाद प्रदेशभर के प्रमुख अस्पतालों में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में अग्निशमन सुरक्षा जांच और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल स्टाफ को आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास कराया गया।
काल्पनिक आग लगने की स्थिति में किया गया अभ्यास
अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि यह मॉक ड्रिल उच्च स्तर से जारी निर्देशों की पालना में आयोजित की गई। अभ्यास के दौरान अस्पताल में आग लगने की काल्पनिक स्थिति तैयार की गई।
जैसे ही आग और धुएं का सेंसर सक्रिय हुआ, अलार्म बजने लगा और इमरजेंसी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। इस पूरी प्रक्रिया में अस्पताल कर्मियों ने समन्वय और तत्परता का प्रदर्शन किया।
मरीजों और परिजनों को दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारी
मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को भी यह बताया गया कि आपात स्थिति में कैसे सुरक्षित बाहर निकला जाए और किन सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। अस्पताल स्टाफ ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का अभ्यास किया और प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों को उनकी भूमिका स्पष्ट रूप से समझाई गई।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: बच्चों के खांसी-जुकाम और बुखार के लिए CMHO ने जारी किए दिशानिर्देश, दवा के सुरक्षित प्रयोग पर जोर
टीम ने दिखाया तत्परता का उदाहरण
अभ्यास के दौरान वर्कशॉप चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित सोनी, डॉ. सुभाष बलारा, वर्कशॉप प्रभारी विपिन पुरोहित, गोपाल व्यास सहित पूरी टीम मौजूद रही। टीम ने मौके पर अग्निशमन यंत्रों का वास्तविक उपयोग करते हुए आग पर नियंत्रण पाने की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इससे उपकरणों की कार्यक्षमता और स्टाफ की तत्परता दोनों की परख हुई।
सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच पर जोर
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजपुरोहित ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में कर्मचारी घबराएं नहीं और तुरंत राहत कार्य शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्टाफ को निरंतर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘हम किसी को नहीं भूलते’: जिम में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी; कहा- सबकी बारी...