केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने जीएसटी, 2020 में सरकार गिराने के आरोपों पर आए कोर्ट के फैसले, जोजरी नदी प्रोजेक्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा कार्यक्रमों को लेकर अपनी बात रखी।
जीएसटी को बताया ऐतिहासिक सुधार
शेखावत ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश में ‘एक देश, एक बाजार, एक कर’ की व्यवस्था स्थापित हुई। पहले व्यापारी 18 तरह के टैक्स कानूनों से जूझते थे और इंस्पेक्टर राज का शिकार होते थे, लेकिन जीएसटी ने इन समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने से नकली बिलिंग व्यवस्था खत्म हुई, छोटे व्यापारियों को राहत मिली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं टैक्स मुक्त हुईं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा।
राजस्व संग्रह तेज हुआ है और विदेशी निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर 0 से 5 प्रतिशत तक की दर रखी गई है। जीएसटी लागू होने के बाद गाड़ियों के शोरूम में ‘दीपावली जैसा माहौल’ देखने को मिला।
2020 की राजनीति पर कोर्ट का फैसला
राजस्थान की राजनीति में साल 2020 के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि एसीबी की क्लोजर रिपोर्ट को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने टिप्पणी की कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता। शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंतरिक कलह और हार की कुंठा में निर्दोष लोगों पर झूठे राष्ट्रद्रोह के मुकदमे दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि जनता ने इसका जवाब दे दिया है और सच की जीत हुई है।
जोजरी नदी प्रोजेक्ट पर निशाना
जोजरी नदी की दुर्दशा पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि कभी यह नदी किसानों की खुशहाली का आधार थी और 28 किलोमीटर तक पानी पहुंचाती थी। आज इसमें शहर और उद्योगों का गंदा पानी बह रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: भोजन सामग्री में मरा चूहा तो प्लेटों में मिला फंगस, हॉस्टल के दयनीय हालात; 8 बच्चे गंभीर बीमार
उन्होंने कहा कि 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कई बार पत्र लिखे, लेकिन बेटे की हार का बदला लेने की वजह से प्रोजेक्ट को रोक दिया गया। अब भजनलाल शर्मा सरकार ने आते ही एनआरडीसी का प्रोजेक्ट तैयार कर फंड जारी किया है। इसके तहत नदी की सफाई और स्लज हटाने का कार्य किया जाएगा। शेखावत ने कटाक्ष किया कि जो लोग प्रोजेक्ट रोक रहे थे, वही आज नदी किनारे सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन जनता ही बार-बार उन्हें सद्बुद्धि देती रहेगी।
मोदी के जन्मदिवस पर सेवा दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर शेखावत ने कहा कि पीएम ने इसे ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में पूरे देशभर में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की ओर से पेंटिंग और दृश्य कला प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जबकि तेरापंथ समाज द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। पिछली बार दो लाख यूनिट रक्त एकत्र हुआ था, इस बार तीन लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ मुनीम हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा