शहर के घोड़ों का चौक क्षेत्र में दीपावली से पहले बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है। यहां एक ज्वैलर आठ व्यापारियों से करीब दस करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया। व्यापारियों ने त्योहारी सीजन के चलते सोना-चांदी मंगाने के लिए एडवांस भुगतान किया था लेकिन सोमवार को जब माल नहीं पहुंचा तो सबके होश उड़ गए। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जोधपुर और बीकानेर में दबिश दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी शत्वीर अली पिछले छह वर्षों से घोड़ों का चौक क्षेत्र में दुकान चला रहा था। वह सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त और टेस्टिंग का काम करता था। इसी भरोसे पर मार्केट के कई व्यापारी उससे नियमित लेनदेन करते थे। दीपावली से पहले उसने व्यापारियों से सोना सप्लाई के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए लिए लेकिन सोमवार सुबह दुकान बंद करके फरार हो गया।
जब व्यापारियों ने फोन किया तो उसके मोबाइल बंद मिले। दोपहर में सभी व्यापारी दुकान पहुंचे तो वहां ताले लटके मिले। इसके बाद व्यापारी पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश से मिले और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। विधायक अतुल भंसाली ने भी मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिलाए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 7 लाख करोड़ के MoU सार्वजनिक करने की मांग; गहलोत बोले- जनता खुद फीडबैक दे देगी
अब तक सामने आई शिकायतों में आरके ज्वैलर्स के मनीष शर्मा से 4.30 करोड़, जगदंबा गोल्ड टेस्टिंग के अशोक से 550 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी, लक्ष्मण गोल्ड टेस्टिंग के हीरालाल से 25 लाख, शिवम ज्वैलर्स के शिवकुमार से 700 ग्राम सोना, आर ज्वैलर्स के मोहित मौनी से 9.35 लाख तथा सीके ज्वैलर्स के पूर्णति सिंह से 70 किलो चांदी लेकर फरार होने की रिपोर्ट दी गई है।
सदर बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बीकानेर पुलिस को भी आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार ठगी की राशि 10 से 12 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।