शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव और राजस्थान के अंता उपचुनाव सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
‘तेजस्वी यादव रेवड़ियां बांट रहे हैं’
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी’ देने वाले वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन जनता को यह सोचना चाहिए कि जो वादे किए जा रहे हैं, उन्हें पूरा करने की क्षमता भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी कह सकता है, पर सवाल यह है कि क्या वह बात पूरी करने की स्थिति में है। जनता जब इस पर विचार करना शुरू करेगी, तो ऐसे झूठे वादों और प्रलोभनों में नहीं आएगी। मंत्री ने आगे कहा कि इसे रेवड़ियां बांटना कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अलवर सांप्रदायिक तनाव: भीड़ ने नारेबाजी कर किया परिवार पर हमला, गोली लगने से घायल युवक की मौत; प्रदर्शन तेज
‘अंता उपचुनाव में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी’
राजस्थान के अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2023 में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी। अब 2025 में उपचुनाव में पार्टी पूरी शक्ति और संगठन के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा इस उपचुनाव में भी विजय हासिल करेगी।
स्थानीय कार्यक्रमों में की भागीदारी
मंत्री खर्रा ने अपने प्रवास के दौरान नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया और अधिकारियों से शहर की विकास योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरी विकास को लेकर संकल्पित है और जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। खर्रा ने दिनभर कई कार्यक्रमों में भाग लिया और रात्रि विश्राम जोधपुर में किया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बीच बाजार में कांग्रेस नेता पर फायरिंग और तलवार से हमला, ICU में भर्ती; BJP नेता पर आरोप