{"_id":"68ea49ee7d52b26b61057304","slug":"video-saltanapara-ma-madakal-kalja-sa-bharata-maraja-lpata-parajana-na-kaya-hagama-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज से भर्ती मरीज लापता, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज से भर्ती मरीज लापता, परिजनों ने किया हंगामा
सुल्तानपुर में शुक्रवार रात राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक मरीज लापता हो गया। नई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर भर्ती विश्राम गुप्ता अपने बेड नंबर 454 से गायब मिले। इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है।
मरीज विश्राम गुप्ता चांदा थानाक्षेत्र के महारानी पश्चिम के निवासी हैं। उन्हें 9 अक्तूबर 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे हरिकेश गुप्ता के अनुसार, विश्राम गुप्ता 11 अक्तूबर 2025 की रात करीब 2:00 बजे अपने बेड से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काटा। कैमरा चेक कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान परिजनों ने मरीज के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली नगर थाने में विश्राम गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि विश्राम गुप्ता डिप्रेशन के मरीज थे। उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।