{"_id":"697e497465c7bed34808cc4d","slug":"bar-council-elections-8342-percent-voter-turnout-recorded-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-149219-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार कौंसिल चुनाव: 83.42 प्रतिशत हुआ मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार कौंसिल चुनाव: 83.42 प्रतिशत हुआ मतदान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
कोर्ट परिसर में चुनावी प्रकिया का जायजा लेने निकले जिला जज सुनील कुमार व अन्य। स्रोत- बार एसोस
विज्ञापन
सुल्तानपुर। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के मतदान की प्रक्रिया शनिवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कुल 3264 अधिवक्ता मतदाताओं में से पहले दिन 1279 व दूसरे दिन 1444 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
दोनों दिनों को मिलाकर कुल 2723 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 83.42 प्रतिशत वोटिंग दर्ज कराई। निर्वाचन अधिकारी जलाल मोहम्मद अकबर व प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिकाओं को सील किया गया और उसे बार कौंसिल कार्यालय भेजने की कार्यवाही की गई।
जिला जज, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे की देखरेख में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए बनाए गए कुल तीन बूथों पर लगे 40 टेबल पर दूसरे दिन भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। दो दिन तक चली मतदान प्रक्रिया में पहले दिन बूथ संख्या एक पर 571 व दूसरे दिन 401, बूथ संख्या दो पर पहले दिन 419 व दूसरे दिन 538 व बूथ संख्या तीन पर पहले दिन 289 व दूसरे दिन 505 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
बार कौंसिल चुनाव में उतरे कुल 333 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए अधिवक्ताओं ने सुबह 10 बजे से शाम पांच तक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चुनावी प्रक्रिया का जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ने एसीजेएम शुभम वर्मा व अन्य के साथ निरीक्षण किया। बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे भी लगातार चुनावी व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
Trending Videos
दोनों दिनों को मिलाकर कुल 2723 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 83.42 प्रतिशत वोटिंग दर्ज कराई। निर्वाचन अधिकारी जलाल मोहम्मद अकबर व प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिकाओं को सील किया गया और उसे बार कौंसिल कार्यालय भेजने की कार्यवाही की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला जज, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे की देखरेख में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए बनाए गए कुल तीन बूथों पर लगे 40 टेबल पर दूसरे दिन भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। दो दिन तक चली मतदान प्रक्रिया में पहले दिन बूथ संख्या एक पर 571 व दूसरे दिन 401, बूथ संख्या दो पर पहले दिन 419 व दूसरे दिन 538 व बूथ संख्या तीन पर पहले दिन 289 व दूसरे दिन 505 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
बार कौंसिल चुनाव में उतरे कुल 333 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए अधिवक्ताओं ने सुबह 10 बजे से शाम पांच तक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चुनावी प्रक्रिया का जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ने एसीजेएम शुभम वर्मा व अन्य के साथ निरीक्षण किया। बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे भी लगातार चुनावी व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
