{"_id":"697e486828633493ba043e2c","slug":"two-groups-clashed-over-possession-of-a-house-the-police-locked-the-property-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-149238-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मकान पर कब्जे के लिए भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने जड़ा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मकान पर कब्जे के लिए भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने जड़ा ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
गोलाघाट मोहल्ले में कोर्ट के आदेश के साथ बातचीत करते लोग। स्रोत- पीड़ित
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के गोलाघाट मोहल्ले में शनिवार को कोर्ट के आदेश पर मकान पर कब्जे के लिए पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आपस में भिड़े दोनों पक्षों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इस दौरान हाथापाई भी हुई।
कोतवाली नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने का दावा किया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमले का आरोप लगाकर एसपी से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
शहर के ठठेरी बाजार निवासी आलोक बरनवाल ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे वह सिविल जज प्रखंड के आदेश पर हल्का अमीन दामोदर सिंह, एक सिपाही, एक दरोगा, अपने चचेरे भाई मुकुंद बरनवाल व दुकान के स्टाफ हरजीत सिंह के साथ गोलाघाट स्थित मकान पर पहुंचे। आरोप है कि मकान में रह रहे किरायेदार को न्यायालय का आदेश दिखाकर खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। किरायेदार अपने साथियों के साथ हमलावर हो गए।
हमले में मुकुंद बरनवाल और हरजीत सिंह से मारपीट की गई, जिससे मुकुंद बेहोश हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे आलोक बरनवाल के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हुई, लेकिन उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे। सिर्फ मामूली कहासुनी व हाथापाई हुई थी। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कमरे में पीड़ित पक्ष का ताला लगवा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Trending Videos
कोतवाली नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने का दावा किया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमले का आरोप लगाकर एसपी से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के ठठेरी बाजार निवासी आलोक बरनवाल ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे वह सिविल जज प्रखंड के आदेश पर हल्का अमीन दामोदर सिंह, एक सिपाही, एक दरोगा, अपने चचेरे भाई मुकुंद बरनवाल व दुकान के स्टाफ हरजीत सिंह के साथ गोलाघाट स्थित मकान पर पहुंचे। आरोप है कि मकान में रह रहे किरायेदार को न्यायालय का आदेश दिखाकर खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। किरायेदार अपने साथियों के साथ हमलावर हो गए।
हमले में मुकुंद बरनवाल और हरजीत सिंह से मारपीट की गई, जिससे मुकुंद बेहोश हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे आलोक बरनवाल के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही मारपीट हुई, लेकिन उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे। सिर्फ मामूली कहासुनी व हाथापाई हुई थी। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कमरे में पीड़ित पक्ष का ताला लगवा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
