{"_id":"697e467ea287d3a4590f5f93","slug":"if-cheating-occurs-an-fir-will-be-filed-against-the-administrator-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-149269-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: नकल होने पर व्यवस्थापक पर एफआईआर होगी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: नकल होने पर व्यवस्थापक पर एफआईआर होगी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। यूपी बोर्ड ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने की पूरी तैयारी की है। इस बार परीक्षा कक्ष में यदि नकल पकड़ी गई तो केवल परीक्षार्थी ही नहीं, बल्कि केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा कक्ष निरीक्षक या अन्य स्टाफ के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर भी एफआईआर होगी।
18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस वर्ष कुल 76, 664 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, इसमें हाईस्कूल में 40,122 और इंटरमीडिएट में 36,572 विद्यार्थी शामिल होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया गया है कि प्रश्नपत्रों को रखने वाले कक्ष की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
सील बंद प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोले जाएंगे, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी और सभी स्टाफ के लिए पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। एडीआईओएस जटाशंकर ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की नियमित वीडियोग्राफी कराई जाएगी और प्रतिदिन सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Trending Videos
18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस वर्ष कुल 76, 664 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, इसमें हाईस्कूल में 40,122 और इंटरमीडिएट में 36,572 विद्यार्थी शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया गया है कि प्रश्नपत्रों को रखने वाले कक्ष की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
सील बंद प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोले जाएंगे, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी और सभी स्टाफ के लिए पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। एडीआईओएस जटाशंकर ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की नियमित वीडियोग्राफी कराई जाएगी और प्रतिदिन सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
