{"_id":"68e9f8fa48104d0335062b5a","slug":"video-firozpur-division-connects-central-warehousing-corporation-with-rail-services-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर मंडल ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को रेल सेवाओं से जोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर मंडल ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को रेल सेवाओं से जोड़ा
फिरोजपुर रेल डिवीजन ने अपनी पार्सल कार्गो सेवाओं का और विस्तार करते हुए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (सीडब्ल्यूसी) जो एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है, जिसे रेल सेवाओं से जोड़ा है।
रेल अधिकारियों के मुताबिक इस पहल के अंतर्गत मोगा (पंजाब) से सालचापरा (असम) तक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस सेवाएँ शुरू की गई हैं, जिसमें पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर मध्यवर्ती लोडिंग तथा मिर्जा रेलवे स्टेशन पर अनलोडिंग की व्यवस्था की गई है। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, अब रेल परिवहन क्षेत्र में भी कदम रख रहा है। प्रारंभिक चरण में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने प्रति माह 5 से 6 रेक मोगा स्टेशन से भेजने का लक्ष्य रखा है। इस पहल से भारतीय रेल को प्रतिमाह लगभग 1.5 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। इसी कड़ी में, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा नवीन पहल के अंतर्गत मोगा रेलवे स्टेशन से शालचापरा (असम) रेलवे स्टेशन के लिए एक पार्सल कार्गो एक्सकप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन किया गया। पूरी पार्सल कार्गो एक्सप्रेस रेलगाड़ी द्वारा 468 टन माल खाद्य पदार्थों का परिवहन किया गया। इस पार्सल रेक में मोगा से एफएमसीजी वस्तुएँ (नेस्ले उत्पाद) तथा पटेल नगर से कोलगेट, गॉदरेज, गीता ग्लास, हल्दीराम, डी.एस. कैच मसाला, मेडिसिन आदि विविध वस्तुएँ लोड की गई हैं। इसके परिचालन से मंडल को लगभग 29 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुरशरण पाठक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / फ्रेट मनु गर्ग, वाणिज्य निरीक्षक अजय पाल सिंह एवं अन्य सुपरवाइजर उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।