राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक को बाइक चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसके पैरों में जंजीरें डाल दीं और ताला लगा दिया, ताकि वह भाग न सके। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से मुक्त कराया। बाद में युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
स्थानीय लोगों ने खुद दी सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के अनुसार, घटना कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र की है, जहां एक युवक मेडिकल की दुकान के सामने काफी देर तक खड़ा रहा। लोगों के अनुसार, वह पहले रेकी कर रहा था और मौका मिलते ही बाइक चोरी करने की कोशिश की। तभी कुछ लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और गुस्से में उसके पैरों को जंजीरों से बांधकर ताला लगा दिया। इस दौरान युवक खुद को निर्दोष बताते हुए भीड़ से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा। वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने पहुंचकर युवक को छुड़ाया, शुरू की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एसआई अंजली मेघवंशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक को बाइक चोरी के शक में लोगों ने पकड़कर जंजीरों से बांध रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से छुड़ाया और थाने लाया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे को मनाने पहुंचे CM भजनलाल और प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, अंता टिकट पर मंथन तेज
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पहले सलमान और फिर आकिब बताया, जिससे उसकी पहचान को लेकर संदेह गहरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिले और न ही उसने अपना पता स्पष्ट रूप से बताया।
मानसिक रूप से कमजोर निकला युवक, पुलिस ने की अपील
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक संभवतः मानसिक रूप से कमजोर है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि वह बाइक चोरी नहीं कर रहा था, बल्कि उसे साफ कर रहा था, जिससे लोगों को गलतफहमी हो गई। एसआई मेघवंशी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी पर शक होने पर खुद कार्रवाई करने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कई लोग घायल; अव्यवस्था की तस्वीरें...