अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के समीप स्थित मौजपुर सशस्त्र सीमा बल (SSB) प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल के 9वें बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन गरिमा और अनुशासन के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली और नवप्रशिक्षित जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई।
राज्यमंत्री संजय शर्मा ने दी देश सेवा की प्रेरणा
कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय शर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं का प्रहरी है। इसके समर्पित जवानों की वजह से देश आज सुरक्षित और शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जवानों को हमेशा अनुशासन और निष्ठा को सर्वोच्च रखना चाहिए, क्योंकि यही राष्ट्र की रक्षा का आधार है। राज्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सीमाएं तभी मजबूत होती हैं जब सीमा पर तैनात जवान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते हैं।
मार्चपास्ट और दक्षता प्रदर्शन ने जीता सबका दिल
परेड के दौरान प्रशिक्षुओं ने मार्चपास्ट, हथियार संचालन और शारीरिक दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मैदान में जवानों की कदमताल और परेड की अनुशासित प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें- अनोखी जनसुनवाई: कलेक्टर के सामने सिंहासन पर बैठे 'सिया-राम', किस समस्या में हैं 'भगवान'? हैरान कर देगा मामला
सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह बैच कई महीनों के कठोर और आधुनिक प्रशिक्षण के बाद तैयार हुआ है। इस प्रशिक्षण में जवानों को न केवल युद्ध कौशल बल्कि कम्प्यूटर संचालन और तकनीकी दक्षता की शिक्षा भी दी गई है, ताकि वे हर परिस्थिति में देश सेवा में योगदान दे सकें।
मौजपुर बना देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक
इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के इंचार्ज अधिकारी ने कहा कि मौजपुर केंद्र को मुख्यालय से सड़क मार्ग द्वारा सीधा जोड़ा जाना आवश्यक है, ताकि आपात स्थिति में बल शीघ्रता से तैनाती स्थल तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं को कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, आपदा प्रबंधन और सीमावर्ती इलाकों में नागरिक सहयोग जैसे विषयों पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम में जवानों के परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025 : राजस्थान में चांद के दीदार का इंतजार, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय