Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
Karwa Chauth 2025 Hundreds of women visited the ridge to see the moon and broke their fast by drinking water from their husbands
{"_id":"68e92d5c25491dd8c30d8665","slug":"video-karwa-chauth-2025-hundreds-of-women-visited-the-ridge-to-see-the-moon-and-broke-their-fast-by-drinking-water-from-their-husbands-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2025: सैकड़ों महिलाओं ने रिज पर किया चांद का दीदार, पति के हाथों जल पीकर खोला व्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth 2025: सैकड़ों महिलाओं ने रिज पर किया चांद का दीदार, पति के हाथों जल पीकर खोला व्रत
शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 10 Oct 2025 09:29 PM IST
Link Copied
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार देर शाम सैकड़ो महिलाओं ने चांद का दीदार कर एकसाथ करवाचौथ का व्रत खोला। रिज पर रात 8:00 बजे से ही विवाहित जोड़ों का जुटना शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस जवान भी बाइक पर गश्त लगाते नजर आए। बादलों के बीच चांद का दीदार होगा या नहीं, इसे लेकर भी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही थी। रात ठीक 8:30 जैसे ही केलस्टन क्षेत्र की ओर से चांद निकला कि महिलाएं छननी लेकर व्रत खोलने के लिए खड़ी हो गई। स्थानीय लोगों सहित सैलानी जोड़ों ने भी रिज पर छननी से चांद देखकर करवाचौथ की पूजा की। इस दौरान कई बुजुर्ग दंपति भी करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए रिज पर पहुंचे थे। हरियाणा से आए मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वह पहली बार शिमला आए हैं। यहां एक साथ सैंकड़ो महिलाएं करवाचौथ का व्रत खोल रही है, यह अद्भुत दृश्य है। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 13 घंटे निर्जला व्रत रखा। सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखने के बाद सौभाग्यवती महिलाओं ने पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला। इस पहले सुबह महिलाओं ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सरगी ली और सूर्योदय के बाद शिव परिवार, करवा माता की पूजा अर्चना कर व्रत आरंभ किया। शाम को शुभ मुहूर्त के अनुसार 5:57 बजे से 7:11 बजे के बीच अपने घरों में करवा पूजा की और चंद्रोदय के बाद व्रत का पारण किया। इसके बाद महिलाओं ने थाली बांटने की रस्म निभाई और अपनी सास, जेठानी और ननदों के लिए रखा हुआ बायना (करवा) देकर उनका अर्शीवाद प्राप्त किया। व्रत खोलने के बाद शहर के रेस्तरां, होटलों में विवाहित जोड़ों का जमावड़ा लगा रहा। देर रात तक शहर में चहल पहल देखने को मिली। शहर के होटलों में भी करवाचौथ पर रौनक रही। पर्यटन विकास निगम ने होटलों में ठहरने के लिए जोड़ों को छूट की सुविधा दी। होटलों में जोड़ों के बीच कई आर्कषक प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।