कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना थाना क्षेत्र में हुए अधेड़ व्यक्ति की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने लूट के इरादे से हत्या करने के बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। यह खुलासा क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात से जुड़े सभी सवालों पर से पर्दा उठाता है।
माधोसिंहपुरा विजय नगर में मिली थी जली हुई लाश
घटना नीमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा विजय नगर की है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने शव को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की पहचान झुंझुनू निवासी लालचंद (43) के रूप में की, जो मजदूरी के सिलसिले में नीमराना में काम करता था।
पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से खुली गुत्थी
नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी बृजेश उर्फ बिरजू (20) पुत्र चौंपसिंह बंजारा, निवासी फरीदाबाद (हरियाणा), फिलहाल शीतल नगर, माधोसिंहपुरा में किरायेदार के रूप में रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
यह भी पढ़ें- अंता उपचुनाव : दांव पर लगी भाजपा और कांग्रेस की साख, क्या कायम रहेगा वसुंधरा का खुद के गढ़ में वचर्स्व ?
लूट के इरादे से की हत्या, फिर जलाया शव
पूछताछ में आरोपी बृजेश ने कबूल किया कि उसने लालचंद की हत्या मोबाइल लूटने के इरादे से की थी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, ताकि पुलिस भ्रमित हो जाए। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच के चलते न केवल शव की पहचान हुई, बल्कि हत्या का पूरा सच भी सामने आ गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभ में यह मामला अज्ञात व्यक्ति की मौत (मर्ग) के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान लूट और हत्या के साक्ष्य मिलने पर मामला हत्या में बदल दिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।
महज एक मोबाइल के लिए ली निर्दोष की जान
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने जिस मोबाइल को लूटने के लिए हत्या की, वह कोई महंगा फोन नहीं था, जिससे सभी अधिकारी भी हैरान हैं। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025 : राजस्थान में चांद के दीदार का इंतजार, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय