Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Retired Deputy Director Gurjeevan Sharma reached the closing ceremony of the NSS camp going on in Arlu School
{"_id":"68e8db26bb606720380d03df","slug":"video-una-retired-deputy-director-gurjeevan-sharma-reached-the-closing-ceremony-of-the-nss-camp-going-on-in-arlu-school-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: अरलू स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन समारोह में पहुंचे सेवानिवृत्त उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: अरलू स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन समारोह में पहुंचे सेवानिवृत्त उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरलू स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन समारोह में मुख्य तिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा ने शिरकत की तथा सभी स्वयं सेवियों को एनएस एस के प्रति जागरूक किया। बताया कि एनएसएस एक ऐसा नाम है जो हमारे आने वाले जीवन में बहुत कुछ सिखने सिखाने का मौका देता है। ऐसे शिविर के द्वारा सिखा हुआ हमारे आने वाले जीवन के लिए लाभदायक होता है। बहीं पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में एनएसएस के ब्लॉक समन्वयक राज पाल कुटलैहडिया ने भी सभी स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बताया कि हमें इन सात दिनों में जो भी सिखाया जाता है उसका अनुसरण करना चाहिए। वहीं पर इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक भारद्वाज ने शिविर के सात दिनों में स्वयंसेवियों द्वारा किए गए हर दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।तथा बताया कि इन सात दिनों में स्वयंसेवियों ने विभिन्न एक्टिविटी में बढ़िया प्रदर्शन करने के साथ साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस शिविर में 34 स्वयंसेवियों ने भाग लिया जिसमें 18 लड़कियां और 16 लड़कों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान सभी स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी शिव कुमार, सह प्रभारी रूमा देवी, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट दिलवाग सिंह, पंचायत प्रधान महिन्द्र सिंह राणा, सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी अपनी उपस्थिति दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।