{"_id":"68e944b25ffedaf41e083e39","slug":"video-bharaica-ma-vathhavao-ka-ghara-sa-bhara-matara-ma-avathha-patakha-oura-55-lkha-nakatha-bramatha-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहराइच में विधवाओं के घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखा और 5.5 लाख नकद बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहराइच में विधवाओं के घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखा और 5.5 लाख नकद बरामद
यूपी के बहराइच में शुक्रवार को मोतीपुर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गायघाट गांव में छापा मारा। इस दौरान एक घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और करीब 5.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। बरामद पटाखों और नकदी को सीज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि गांव निवासी जमुनी और नसीमुन विधवा हैं। ये दोनों आबादी क्षेत्र में बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम कर रही थीं। सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके से करीब छह बोरे अवैध पटाखे और 5.50 लाख नकद मिले हैं। टीम की सूचना पर एसडीएम राम दयाल और थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव भी मौके पर पहुंचे। बरामद सामग्री और आरोपित महिलाओं को थाने ले जाया गया।
बताया गया कि दो वर्ष पहले भी ये दोनों महिलाएं अवैध पटाखा निर्माण में जेल जा चुकी हैं। उस दौरान इनके घर में विस्फोट होने से आसपास के कई मकानों की छतों में दरारें आ गई थीं। पूर्व में भी इस क्षेत्र के झाला गांव में पटाखा सुखाते समय विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। कई घरों को नुकसान हो चुका है।
थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई की गई है। मौके से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और 5.50 लाख बरामद हुए हैं। महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
बताते चलें कि मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण का कारोबार लंबे समय से फलफूल रहा है। इससे कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई ऐसे तत्वों पर सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।