Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Subhash Chandra, Executive Vice Chairman of Swachh Bharat Mission, took a pledge for cleanliness in Hisar
{"_id":"68e8f65e9691e810200f7579","slug":"video-subhash-chandra-executive-vice-chairman-of-swachh-bharat-mission-took-a-pledge-for-cleanliness-in-hisar-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता का संकल्प दिलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता का संकल्प दिलाया
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को मॉडल टाउन के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हिसार का वार्ड 14 इंदौर बनने के मॉडल पर अग्रसर है। इस वार्ड को जल्द ही जीरो वेस्ट वार्ड बनाएंगे। इस लक्ष्य का 50 प्रतिशत काम पूरा कर चुके हैं। सीएम ने एलान किया है कि हम पूरे प्रदेश में कचरे के ढे़र खत्म कर देंगे।
उन्होंने नागरिकों को पौध तथा नगर निगम द्वारा एकत्रित कचरे से बनाई गई खाद भी वितरित की। उन्होंने वार्ड 14 में एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गीले कचरे से खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली, साथ ही स्वच्छता ग्राहियों से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इससे पूर्व वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उनसे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य चलाए गए सेवा पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की भी जानकारी ली।
नगर निगम द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियों के संदर्भ में एक प्रेजेंटेशन भी दी गई। जिसमें बताया गया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर सघन सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें बाजार क्षेत्र में 35 सघन सफाई अभियान संचालित कर 350 कूड़ेदान लगाए गए। साथ ही स्वच्छता नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध 124 चालान जारी कर 29 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम द्वारा 85 सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे किया गया, जिनमें से 17 की मरम्मत की गई। वर्तमान में 85 सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें कुल 50 सदस्य कार्यरत हैं। अभियान के दौरान हाल ही में लगभग 1 हजार 750 पशुओं को पकड़कर सुरक्षित रूप से गौशालाओं और नंदिशालाओं में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि किसी भी पकड़े गए पशु को दोबारा सड़कों पर नहीं छोड़ा गया है।
इसी प्रकार सफाई मित्र सम्मान अभियान के तहत 38 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 986 सफाई मित्रों को प्रशिक्षित किया गया तथा 5 स्वास्थ्य जांच शिविरों में सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 850 पीपीई जैकेट वितरित की गईं। निगम द्वारा 16.5 किलोमीटर लंबाई की 36 सडक़ों की मरम्मत की गई तथा 6 किलोमीटर लंबाई की 26 ड्रेन की भी मरम्मत की गई। इसके अलावा 1300 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर शहर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। शहर की साफ-सफाई और सुंदरता पर विशेष ध्यान देते हुए 499 जीवीपीएस/सीटीयू एवं खाली प्लॉटों की सफाई की गई तथा 33 जीवीपीएस को सुंदर बनाया गया। इस अभियान के दौरान 392 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया गया।
इसी प्रकार सफाई कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए 200 सफाई मित्रों की नियुक्ति की गई, वहीं 30 एसएसआई अधिकारियों को जीरो वेस्ट वार्ड पहल के तहत जागरूकता और निगरानी के लिए नियुक्त किया गया। इसके साथ ही 53 स्थानों से 41 मीट्रिक टन सीएंडडी (निर्माण और विध्वंस) अपशिष्ट हटाए गए। इस अभियान के चलते शहर के सार्वजनिक स्थलों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला और स्वच्छता के प्रति नागरिकों में नई जागरूकता पैदा हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।