बहरोड़ जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा विजय नगर में हुई अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया गया था। कुल मिलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई थी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी बृजेश उर्फ बिरजू (20) पुत्र चौंप सिंह बंजारा निवासी फरीदाबा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी फिलहाल शीतल नगर माधोसिंह पूरा में किरायेदार के तौर पर रहता है। पुलिस ने जांच के बाद इसको पकड़ लिया और पूछताछ के बाद इसकी गिरफ्तारी दिखा दी।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने लूट के इरादे से लालचंद (43) निवासी लांबी अहीर की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया था। जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी वह झुंझनु का रहने वाला था और यहां काम करता था। आरोपी उसका मोबाइल लूटना चाहता था। हत्या के बाद आरोपी ने उसका शव जला कर सबूत मिटाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने आखीर मृतक की पहचान कर ली।
ये भी पढ़ें-
अंता उपचुनाव: जैन भाया को टिकट से किस मुश्किल में फंसे पायलट? मीणा–गुर्जर समीकरण पर मंडराया संकट
थाना प्रभारी राजेश मीणा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को दबोचा। पुलिस ने बताया कि मामला पहले मर्ग के रूप में दर्ज किया गया था, बाद में जांच में यह लूट और हत्या का मामला निकला ओर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस बात से भी हैरान है कि एक मोबाइल लूटने के इरादे से हत्या जैसा जुर्म किया गया, जब कि मोबाइल कोई बहुत महंगा भी नहीं था, लेकिन पूछताछ में आरोपी ने यही सच बताया है और वारदात को भी स्वीकार कर लिया है।