Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Progressive farmers from Hisar, Krishna Kumar and Shashi Kumar Bainiwal, will meet PM Modi
{"_id":"68e8a2ad1fa3daaa350c1dc4","slug":"video-progressive-farmers-from-hisar-krishna-kumar-and-shashi-kumar-bainiwal-will-meet-pm-modi-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी से मिलेंगे हिसार के प्रगतिशील किसान कृष्ण कुमार और शशि कुमार बैनीवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी से मिलेंगे हिसार के प्रगतिशील किसान कृष्ण कुमार और शशि कुमार बैनीवाल
हरियाणा के दो प्रगतिशील किसान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी देश के चुनिंदा 20 प्रगतिशील किसानों से मिलेंगे। जिसमें हरियाणा के दो किसान हैं। यह दोनाें हिसार जिले के रहने वाले हैं।
दलहनी फसलों को बढ़ावा देने वाले किसानों को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। जिसमें हिसार के गांव रावलवास निवासी कृष्ण कुमार तथा गांव खरिया निवासी शशि कुमार बैनीवाल को पीएम से मिलने का मौका मिलेगा।
गांव खारिया निवासी 35 वर्षीय शशि कुमार बैनीवाल दसवीं तक पढ़े हैं। उन्हें पहली बार किसी सम्मान के लिए चुना गया है। शशि कुमार बैनीवाल ने कहा कि मैं तो साधारण किसान हूं। पीएम से मिलने का सौभाग्य मिलना बड़ी बात है।
उन्होंने बताया कि उनके गांव में चने की खेती का एरिया बेहद कम हो गया था। वर्ष 2013 में उन्होंने एक एकड़ से चने की खेती शुरु की। इसके बाद 13 एकड़ तक इसे पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वह मूंग, मक्का, बाजरा की खेती भी करते हैं। खुद के तीन एकड़ के अलावा 14 एकड़ जमीन किराए पर लेकर खेती करते हैं। दलहनी फसलों में कीटनाशकों व कृत्रिम खादों का उपयोग नहीं करते।
गांव रावलवास निवासी किसान कृष्ण कुमार भी दसवीं पास हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि वह चने की खेती करते हैं। किसान कृष्ण कुमार ने कहा कि अगर किसान सही तरीके से आर्गेनिक खेती करें तो अच्छी आय ले सकते हैं। आपको मंडी या मार्केट की जरूरत नहीं होगी। आपके खेत से लोग आपके उत्पाद लेकर जाएंगे। उत्पाद भी आपके मुंहमांगे रेट पर बिकेंगे।
गांव रावलवास खुर्द निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने अखबारों में पढ़ा था कि लोग जहरीला खाना खा रहे हैं। कीटनाशकों व कृत्रिम खाद का उपयोग कर केमिकल वाले अनाज व फल-सब्जियां खाने को मजबूर हैं।
तब मैंने आर्गेनिक खेती की ओर जाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि वह गेंहू, चना, आलू, गाजर, मूली, घीया, टींडा, तौरी आदि उगाते हैं। मेरे खेत से ही आर्गेनिक 306 किस्म गेंहू 6000 रुपये क्विंटल बिक जाता है। मुझे कभी मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं चने की खेती करता हूं। एक एकड़ में 1 लाख से ज्यादा की आय होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।