{"_id":"68ea498e62f1875efb0d8ba4","slug":"video-amatha-ma-btaya-na-thaugdha-lgakara-samamana-oura-sarakashha-ka-thaya-sathasha-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में बेटियों ने दौड़ लगाकर सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में बेटियों ने दौड़ लगाकर सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश
अमेठी में मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को महिला सुरक्षा और सम्मान का सशक्त संदेश देने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज से शुरू हुई यह दौड़ थाना गौरीगंज और सब्जी मंडी तिराहा होते हुए वापस पुलिस कार्यालय पर समाप्त हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
कार्यक्रम में शिवमहेश बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। दौड़ के दौरान छात्राओं के जोश से पूरा कस्बा गूंज उठा। बालिकाओं ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान यही है देश की पहचान जैसे नारों से वातावरण उत्साहपूर्ण बना दिया। दौड़ समाप्ति के बाद पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए और महिला सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं जैसे 1090, 112, 1076, 1098, 181, 1930, 102 और 108 की जानकारी दी। छात्राओं को सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने की दिशा में जनजागरूकता का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि हर लड़की को निर्भय होकर अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, पुलिस सदैव उनके साथ है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइंस श्वेताभ भास्कर, निरीक्षक कंचन सिंह, मीरा कुशवाहा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। दौड़ ने पूरे अमेठी में महिला सुरक्षा और सम्मान का संदेश फैला दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।