Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Paddy procurement remains unsustainable in Sonipat grain markets even after 19 days; farmer leaders say the CM is busy telling jokes.
{"_id":"68ea46ff951ce7304a04af75","slug":"video-paddy-procurement-remains-unsustainable-in-sonipat-grain-markets-even-after-19-days-farmer-leaders-say-the-cm-is-busy-telling-jokes-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में अनाज मंडियों में 19 दिन बाद भी धान खरीद सुचारू नहीं, किसान नेता बोले- सीएम चुटकले सुनाने में मस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में अनाज मंडियों में 19 दिन बाद भी धान खरीद सुचारू नहीं, किसान नेता बोले- सीएम चुटकले सुनाने में मस्त
भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को सोनीपत व खरखौदा की अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याओं का जाना। यूनियन नेताओं ने मौके पर हैफेड, वेयरहाउस व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को बुलाकर किसानों की शिकायतों को उनके समक्ष रखकर समाधान की मांग की।
किसानों ने बताया कि वह एक सप्ताह से अपनी धान की फसल लेकर मंडी में आए हुए हैं, लेकिन न तो लाइट की व्यवस्था है, न ही पेयजल की सुविधा है। बारदाने की कमी व नमी मापने वाली मशीनों की खराबी को लेकर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है। कई ढेरियों में धान का नमी 17 फीसदी से कम है, फिर भी खरीद नहीं हो रही।
किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 22 सितंबर से धान खरीद शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन 19 दिन बाद भी खरीद सुचारू नहीं हो पाई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सभाओं में चुटकुले सुनाने के बजाय मंडियों का दौरा कर जमीनी हालात देखने चाहिए। अधिकारियों ने मौके पर आश्वासन दिया कि दोपहर 2 बजे तक अधिकतर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
वहीं खरखौदा मंडी में भी धान की खरीद प्रक्रिया धीमी मिली, कोई मिलर या उनके प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे। किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी प्रधान नरेश दहिया, मार्केट कमेटी सचिव, वेयरहाउस के इंस्पेक्टर के साथ मंडी का दौरा किया। सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप धान की खरीद सुनिश्चित कराई। किसान नेताओं ने चेताया कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
दौरे के दौरान किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, बेदी दहिया, बिजेंद्र मलिक, राजबीर लोहचब, बिजेंद्र दहिया, देशपाल दहिया, चुन्नी हलालपुर, रामकुंवार दहिया, प्रवीण दहिया, जोगिंद्र खांडा, अत्तर सिंह, राजसिंह दहिया, समुंद्र तोमर, शक्ति दहिया, बुधराम कोहाड़ मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।