यात्रियों की बढ़ती संख्या और हवाई उड़ानों के रद्द होने को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमवार को जोधपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04815) का एकतरफा संचालन किया। यह पहली बार था जब वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक चलाई गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर भारत में सीमा पर उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया गया, जिससे दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली।
उन्होंने बताया कि जोधपुर से फुलेरा के बीच रेल मार्ग के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के बाद इस रूट पर पहले से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। लेकिन सोमवार को पहली बार वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन इस मार्ग पर दौड़ी।
पढ़ें: कोटा वाले ध्यान दें: डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब ‘न्यू कोटा’ कहलाएगा; जानें
जब वंदे भारत ट्रेन जोधपुर स्टेशन पर पहुंची, तो स्टेशन पर यात्रियों और आम लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कई लोग ट्रेन को देखने पहुंचे और उसके साथ फोटो भी खिंचवाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाए तो जोधपुर, जयपुर और दिल्ली के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। इससे न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि सफर भी अधिक आरामदायक होगा।
उल्लेखनीय है कि जयपुर–जोधपुर–दिल्ली रेल मार्ग पर यात्रियों की संख्या हमेशा अधिक रहती है, जिससे रिजर्वेशन कराना अक्सर मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि भविष्य में इस मार्ग पर नियमित रूप से वंदे भारत ट्रेन का संचालन होता है, तो यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
Next Article
Followed