जोधपुर शहर सहित प्रदेशभर में बिजली विभाग की ओर से नई तकनीक के साथ स्मार्ट मीटर योजना शुरू की गई है। पुराने मीटर हटाकर अब डिस्कॉम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर चलेंगे। जैसे ही स्मार्ट मीटर लगना शुरू हुए, जनता का विरोध भी सामने आने लगा है। लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल सामान्य से कहीं अधिक आ रहा है। ऐसे में युवा कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर की आड़ में जनता को धोखा दिया जा रहा है।
स्मार्ट मीटर के विरोध में युवा कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुखराज दिवराया, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तर सलीम खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश, माचिंद गांव में पानी भरा, माचिस के जैसी बही गाड़ियां
प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। उनका आरोप है कि जनता को स्मार्ट मीटर के माध्यम से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। आम आदमी जो 2000 रुपये का बिजली बिल नहीं भर सकता, उसके लिए पहले की 100 यूनिट माफ करने की योजना राहत लेकर आई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना लागू कर आम जनता को फिर से मुश्किल में डाल दिया है। सरकार इस योजना को तुरंत करे, जिससे आमजन को भारी भरकम बिजली बिलों से राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें:
जयपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर का माली में अपहरण, पत्नी बोलीं– मोदीजी मेरा सुहाग वापस ला दीजिए
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो लोग 2000 रुपये तक का बिल नहीं चुका सकते, वे पहले ही खाने-पीने की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ऐसे में बड़े-बड़े बिजली बिलों का भुगतान कैसे करेंगे? इसके अलावा, जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, नया मीटर बिजली सप्लाई बंद कर देगा। ऐसे में जनता को आधी रात को भी बिजली के लिए परेशान होना पड़ सकता है।