जिले के सांगाणा टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर सायला थाने में कार्यरत कांस्टेबल घेवरचन्द जाट और आसुराम कपासिया की दबंगई देखने को मिली। अपनी निजी कार से बालोतरा जा रहे कांस्टेबल ने टोलकर्मी से पहले बहस की, फिर उसका गला दबाया और थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल घेवरचन्द जाट अपनी निजी गाड़ी से सायला से बालोतरा की ओर जा रहे थे। सांगाणा टोल पर उन्होंने टोलकर्मी से निःशुल्क एंट्री की मांग की, जिसे टोलकर्मी ने नियमों का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर कांस्टेबल ने पहले टोलकर्मी को धमकाया, फिर गाड़ी से उतरकर हाथापाई पर उतर आए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल बूथ पर करीब 10 मिनट तक बहसबाजी चलती रही। इस दौरान कांस्टेबल ने कई बार टोलकर्मी को अपशब्द कहे और आखिर में उसका गला दबाकर थप्पड़ मार दिया। घटना के चलते टोल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद इस पूरे प्रकरण में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। टोल प्रबंधन और पीड़ित टोलकर्मी की ओर से भी अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने मामले को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।