जिले के सपोटरा की प्रतिभाशाली छात्रा कीर्ति गुप्ता ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 612 अंक अर्जित किए हैं। इस उपलब्धि के साथ ही कीर्ति ने ऑल इंडिया स्तर पर 732वीं रैंक प्राप्त कर सपोटरा सहित पूरे करौली जिले का गौरव बढ़ाया है।
कीर्ति गुप्ता ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित की, जो उनकी मेहनत, लगन और समर्पण का प्रमाण है। इससे पहले भी कीर्ति ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दिया था। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
ये भी पढ़ें: Balotra: एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में डोडा बरामद
कीर्ति के पिता श्री मुकेश गुप्ता और माता श्रीमती सरोज गुप्ता दोनों ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के शैक्षणिक वातावरण और माता-पिता के मार्गदर्शन ने कीर्ति को प्रेरणा देने का कार्य किया। उनकी सफलता को देखते हुए आदिवासी मीणा विकास संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कीर्ति गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कीर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया है।
कीर्ति की यह सफलता न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि समर्पित प्रयास और उचित मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सपोटरा की यह बेटी अब मेडिकल क्षेत्र में सेवाएं देने का सपना संजोए हुए आगे बढ़ रही है।