सीहोर जिला कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम में शामिल होने आए जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा के पचमढ़ी शिविर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा जनता को गुमराह करने वाला है। चाहे वह विजय शाह का मामला हो या फिर जगदीश देवड़ा का, भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह किया है। अब शिविर में भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को यह सिखाएगी कि जनता को कैसे गुमराह किया जाए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि वह देश को कैसे गुमराह करना है, यह प्रशिक्षण देने के लिए आ रहे हैं। लोगों को भ्रमित करना और झूठ फैलाना भाजपा का काम है। अमित शाह यह बताने आएंगे कि पाकिस्तान को पहले यह क्यों बताया गया था कि हम कहां हमला करने वाले हैं। अब यह सिखाया जाएगा कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाए। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह ने सेना का अपमान किया और अब जनता को गुमराह करने के नए-नए तरीके सिखाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
भाजपा के अधूरे वादों पर सवाल
पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच गारंटी दी थीं, मप्र के किसानों को 2700 रुपये में गेहूं, 3100 रुपये में धान, 3000 रुपये बहनों को, 450 रुपये का गैस सिलेंडर और ढाई लाख नौकरियां। लेकिन, इनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब शिविर में यही सिखाया जाएगा कि इन अधूरे वादों के बावजूद जनता को कैसे गुमराह किया जाए। पटवारी ने कहा कि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियां, 15 लाख रुपये हर खाते में, चीन को लाल आंख और पाकिस्तान को नस्तोनाबूद करने जैसे वादे किए थे। लेकिन, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आपने 400 पार की बात की थी और 240 पर आ गए, अब आप लोगों को गुमराह करने में भी असफल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
बालाघाट के जंगल में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद
कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन
पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मूंग की खरीद की घोषणा के लिए 19 महीने की सरकार ने पहली बार संवेदनशीलता दिखाई है। किसानों की एकजुटता के चलते सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब अगर गेहूं के दाम 2700 रुपये, धान 3100 और सोयाबीन 6000 रुपये कर दिए जाते हैं तो हम मुख्यमंत्री मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन करेंगे।
ये भी पढ़ें:
पत्नी, बेटा-बेटी घर में फंदे से लटके मिले, काम से लौटा पति नजारा देख बिफर पड़ा; हाथ-पैर बंधे थे
राहुल गांधी और खड़गे ने ताकत कार्यकर्ताओं के हाथ में दी है
सृजन अभियान को लेकर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बदल रही है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेतृत्व की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी है। अब कार्यकर्ता नेतृत्व तय करेंगे। पार्टी में अनुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है। जो नेता पार्टी से बड़े हो गए थे, उनके कारण पांच बार चुनाव हारे। अब पार्टी के ऊपर नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता और संगठन होंगे। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीवेला प्रसाद और अन्य पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन में सुधार और बदलाव को लेकर चर्चा की।