हरियाली तीज के अवसर पर नगर परिषद करौली ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शिकारगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 6 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली विद्यार्थियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में नगर परिषद आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी (एसडीएम) प्रेमराज मीणा और भाजपा नेता सुशील शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए गए राज्यव्यापी सघन पौधारोपण अभियान में सभी नागरिकों को भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।
पढे़ं: जयपुर में निकली तीज माता की शाही सवारी, पहली बार छोटी चौपड़ पर हुई भव्य महाआरती
नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत लोगों से पौधे लगाने और उनके संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने वाला माध्यम भी है। एसडीएम प्रेमराज मीणा ने वृक्षारोपण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, प्रवक्ता जितेंद्र सिंह पिचनौत, मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, नगर परिषद के एईएन शुभम गुप्ता, विकास मीणा, जेईएन दिनेश चांदा, कान्हा व्यास सहित सैकड़ों नागरिक, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।