राजस्थान के कोटा जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस पूरी वारदात में पिता-पुत्र बाल बाल बच गए। वहीं सूचना के बाद कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
कैथून-सांगोद मार्ग पर हुई घटना
यह वारदात खेड़ा रामपुर चौराहे के पास कैथून-सांगोद मार्ग पर हुई। जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग की। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि कैथून निवासी अब्दुल कादिर ने कोटा-कैथून रोड पर प्लाट काट रखे हैं। जहां पर अब्दुल कादिर अपने बेटे के साथ ऑफिस के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान दौरान सकतपुर के रहने वाले तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन गनीमत रही की फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी।
पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम: कादिर
कादिर ने पुलिस को बताया है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: खाटू श्याम के दर्शन करने गए परिवार के मकान चोरी का प्रयास असफल,चोर एग्जॉस्ट फेन के छेद में फंसा मिला
शादी समारोह में दो भाइयों पर जानलेवा हमला
वहीं दूसरी तरफ शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घायल युवक आवेश खान ने बताया कि वह अपने भाई के साथ एक परिचित की शादी में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पर कुछ बदमाश आए और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें आवेश और उसका भाई घायल हो गए। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।